चर्च मैदान पर एमपीपीएल के प्रथम चरण का समापन
नए साल में खेली जाएगी नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार को देश और प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक महिलाओं खिलाडिय़ों ने यहां पर जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन के सिलेक्शन शिविर में ट्रायल दी। सिलेक्शन शिविर के दौरान प्रदेश के अलावा हरियाणा, गुजरात, कोलकत्ता आदि की महिला खिलाड़ी शामिल है। शिविर का प्रथम चरण समापन किया गया है आगामी दिनों में दूसरे चरण के पश्चात मध्यप्रदेश वूमन प्रीमियर लीग के लिए तीन दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों में से टीम का चयन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के चर्च मैदान पर बेटियों को फुटबाल सिखाओं का क्रम जारी है, शहर की आधा दर्जन से अधिक महिला फुटबाल खिलाडिय़ों ने क्षेत्र का नाम देश और प्रदेश में रोशन किया है। बेटियों को फुटबाल टिप्स देने के लिए मध्यप्रदेश महिला फुटबाल टीम की कोच ललिता सैनी के नेतृत्व में शुक्रवार को चर्च मैदान पर सिलेक्शन शिविर का आयोजन किया गया था, इस शिविर के दौरान गुजरात, हरियाणा, कोलकत्ता, छिंदवाडा, भोपाल, इंदौर, बैतूल, हरदा आदि क्षेत्रों से आई महिलाओं खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शिविर के दौरान कोच विपिन पवार, मनोज अहिरवार आदि शामिल थे। इसका आगामी चरण एक सप्ताह बाद लगाया जाएगा। जिसमें मध्यप्रदेश वूमन प्रीमियर लीग के लिए टीम का चयन किया जाएगा।