: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बड़ा हादसा, शेड गिरने से एक महिला की मौत, 10-15 श्रद्धालु घायल
मध्यप्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बड़ा हादसा हुआ है. भोजनशाला का शेड गिरने से 10-15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है.
घटना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना. वहीं उमा नाम की महिला की मौत हो गई है, जो कि खातेगांव कन्नौद निवासी बताई जा रही है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के सिहोर के कुबरेश्वर धाम में भोजन शाला का पांडाल गिरने से कई श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी मिली है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
Post Views: 14