काला पहाड़ पर हुई नर्मदा महापुराण हनुमान जी के दरबार में हुआ भंडारा

काला पहाड़ पर हुई नर्मदा महापुराण
हनुमान जी के दरबार में हुआ भंडारा

हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ ग्रहण की प्रसादी

फोटो
सीहोर। काला पहाड़ पर हुई हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा महापुराण का अयोजन किया गया।विश्वकल्याणार्थं के लिए श्रीराम यज्ञ में आहुतियां दी गई। प्राचीन हनुमान जी के दरबार में भंडारा हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर प्रसादी के साथ ग्रहण कर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त किया।

जिला मुख्यालय सीहोर से कुल दो किलोमीटर पर स्थित काला पहाड़ पर प्राचीन हनुमान मंदिर के समक्ष शनिवार को हसनाबाद, जहांगीरपुरा, मोगराराम, नयापुरा, धबोटी, कुड़ी, सारंगखेड़ी, इन्द्रिानगर, कोलीपुरा, आमाझिर सीहेार के हनुमान भक्तों के द्वारा विश्वकल्याणार्थं के लिए श्रीराम यज्ञ और सात दिवसीय संगीतमय नर्मदा महापुराण का आयोजन किया गया। नर्मदा महापुराण कथा का वाचन पंडित राजेश व्यास के द्वारा किया गया। यज्ञाचार्य पंडित अमित शास्त्री के सानिध्य में संत रामदास महाराज के द्वारा श्रीराम यज्ञ आयोजित कराया गया। काला पहाड़ हनुमान मंदिर समिति के सुरेश कुमार के विशेष सहयोग से हनुमान बाबा के दरबार में भंडारा हुआ। महा आयोजन में श्रीमद भागवत कथा वाचक सुश्री उमा जी ने भी प्रवचन दिया। कार्यक्रम में हनुमान भक्त दिनेश लोधी, बदरी प्रसाद वर्मा, बाबूलाल राठौर, ओमप्रकाश परमार, पप्पू सेन, लाड़ सिंह वर्मा, संतोष ठाकुर, राजेश कुमार, लखन लाल,संजय, ब्रिजेश, महेश सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!