आष्टा पहुंचा मां बिजासन का रथ एसडीएम की अगुवाई में जनपद अध्यक्ष और पार्षद ने दिखाई हरी झंडी।

आष्टा पहुंचा मां बिजासन का रथ एसडीएम की अगुवाई में जनपद अध्यक्ष और पार्षद ने दिखाई हरी झंडी।

29 से लेकर 31 मई तक सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पर होने वाले देवी लोक महोत्सव को लेकर जहां भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही है वही ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन में पहुंचे और इसके साक्षी बने इसके लिए मां सलकनपुर बिजासन मैया का चरण पादुका लेकर आस्था पहुंचा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी जहां इस पूरी यात्रा को लेकर सजग है वही आज आष्टा पहुंचने पर रथ की अगुवाई एसडीएम श्री आनंद राजावत ने की जिसे आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा गुणवान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री कालू भट्ट पार्षद अनीता भट्ट एसडीएम आनंद राजावत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नंदकिशोर परसानिया सीओ श्री पटेल श्री कैलाश बगाना सतीश सोना निया श्री सोनू गुणवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि 29 से 31 मई तक सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पर होने वाले देवी लोक महोत्सव को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही है इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसको लेकर नगर पालिका आष्टा ने भी व्यापक रूप से तैयारियां की है कल आष्टा शहर में चुनरी यात्रा निकाली जाएगी वही आज पूरे शहर में मां के पादुका के रथ को घुमाया जा रहा है वही इस अवसर पर बड़ा बाजार यात्रा पहुंचने पर क्षेत्रीय पार्षद अनीता कालू भट्ट ने चुनरी से सजी हुई ईट को दान किया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री सुशील संचेती यतेंद्र जैन श्री कल्याण सेठिया धर्मेंद्र जैन शरद जैन अनिल कुशवाह दीपक कुशवाह अनिल भाटी रितेश सोनी सहित वार्ड के सभी वरिष्ठ गण उपस्थित थे


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!