आष्टा : राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में मॉर्निंग फिटनेस टेनिस क्रिकेट T-10 कप

आष्टा प्रदेश टाइम्स राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में मॉर्निंग फिटनेस टेनिस क्रिकेट T-10 कप*
आष्टा नगर के सुभाष ग्राउंड पर मॉर्निंग फिटनेस T-10 कप टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर शुभारंभ हुआ जिसमें रोज सुबह मॉर्निंग रनिंग एक्ससाइज योगा फिटनेस करने वाले सभी सीनियर जूनियर खिलाड़ियों में से 6 कप्तान बनाए गए और बाकी 72 खिलाड़ियों को सभी 6 कप्तानों की टीम में दिया गया इस आयोजन को मुख्य रूप से आयोजित राहुल वाल्मीकि ने किया  इस आयोजन के अध्यक्ष राय सिंह मेवाड़ा है उपाध्यक्ष शेख माजिद है कमिश्नर भया भाई एम पी है पहला मैच रायसिंह फैंस क्लब ने MJ सुपर हीरोज को 4 विकेट से हराया जिसमे हसीन मैं ऑफ थे मैच रहे।  मैन ऑफ द मैच अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा उपाध्यक्ष शेख माजिद सेख चांद अब्दुल कादिर गुड्डू शेख महफूज सेख हसीब द्वारा दिया गया।
error: Content is protected !!