Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : परशुराम कोतवाली चौराहा तक की सर्वसुविधा युक्त टूलेन चोड़ी सड़क निर्माण के लिए विधायक सुदेश राय ने कन्याओं से कराया भूमि पूजन

अमित मंकोडी

18
Image

भोपाल नाका से अब 94 लाख रूपयेंं में बनकर तैयार होगी भगवान परशुराम कोतवाली चौराहा तक की सर्वसुविधा युक्त टूलेन चोड़ी सड़कनिर्माण के लिए विधायक सुदेश राय ने कन्याओं से कराया भूमि पूजन

सीहोर। भोपाल नाका से भगवान परशुराम कोतवाली चौराहा तक की सर्वसुविधा युक्त टूलेन सड़क 94 लाख रूपयेंं में बनकर तैयार होगी। नागरिकों व्यापारियों को अब और इंतजार करने की जरूरत नही है। सड़क निर्माण के लिए विधायक सुदेश राय के मुख्य अतिथिय में कन्याओं के द्वारा शनिवार को भूमि पूजन किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव सम्मिलित रहे।

उल्लेखनीय है की भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा तक सीसी सड़क निर्माण के लिए तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के मुख्य अतिथिय में भी भूमि पूजन किया जा चुका था लेकिन विभिन्न कारणों और कार्यकाल समाप्त होने के चलते सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया। सड़क निर्माण नहीं होने से भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा तक के दुकानदारों रहवारसियों और वाहन चालकों सहित अन्य आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शहर के कुछ समाजसेवी संगठनों ने सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। विधायक सुदेश राय ने उक्त नागरिकों की समस्या का समाधान कर दिया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!