
सीहोर,14 अक्टूबर,2023
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। अपना फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है, मतदान है जरूरी, सबको करना है मतदान जैसे नारो को दीवार पर लिखकर मतदाताओं को अधिक के अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
Post Views: 35