दिल्ली में नाबालिक साक्षी की निर्मम तरीके से हत्या को लेकर राष्ट्रपति महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन।

दिल्ली में नाबालिक साक्षी की निर्मम तरीके से हत्या को लेकर राष्ट्रपति महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन।

आज शहर आष्टा में हिंदू उत्सव समिति के नेतृत्व में सभी शक्ल समाज के अध्यक्ष व्यापारी गण और वकीलों ने सामूहिक ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम श्री आनंद राजावत को सौंपा सभी युवा हाथों में बड़ी-बड़ी तख्ती लेकर ओर वही अपराधी साहिल को भी एक ठेला वाहन पर फांसी पर लटका ते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचे वहां पर आक्रोशित लोगों ने साहिल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है कि गगनभेदी नारे लगाए वही हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम के ज्ञापन का वाचन किया श्री भट्ट ने अपने वाचन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 28 मई को दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में एक साहिल नाम के युवक ने साक्षी नाम की एक नाबालिक बालिका की निर्मम तरीके से हत्या कर दी हत्या के दौरान साहिल ने 66 सेकंड में 34 बार चाकू से हमला किया वही 6 बार बड़े पत्थर से उसका सर कुचल दिया मर जाने के उपरांत भी पुनः वापस आकर 6 बार अपने पैरों से उसकी छाती पर प्रहार कर देखा कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है इस भयानक हत्याकांड से हिंदू समाज काफी विचलित और दुखी है वही सरकार एवं राष्ट्रपति से मांग करता है कि ऐसे दरिंदे हत्यारे को फांसी की सजा होना चाहिए इस अवसर पर मंडी व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री रुपेश राठौड़ श्री कालू सोनी श्री सुरेश सुराणा एडवोकेट नगीन चंद जी जैन ने भी संबोधित किया सभी का आभार श्रीराम वर्मा ने किया इस अवसर पर। कुशल पाल लाला परमार समाज के अध्यक्ष श्री जितेंद्र परमार अखंड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित श्री दिनेश शर्मा बैरागी समाज के अध्यक्ष श्री रामचंद्र बैरागी कुशवाहा समाज के अध्यक्ष श्री संजयअजित कुशवाहा नामदेव छिपा समाज के अध्यक्ष श्री मुकेश नामदेव वरिष्ठ मंडी व्यापारी श्री कमल ताम्रकार श्री मुकेश बडजात्या श्री मनोज जैन सुपर राहुल धारीवाल पिंकी राका दिनेश साहू जितेंद्र राठौर श्री देवकरण मालवीय विशाल चौरसिया छोटू जायसवाल अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष तेज सिंह भाटी नगीन एडवोकेट निलेश कुमार शर्मा भूपेश जामलिया रामेश्वर धनगर सिताराम परमार बाबूलाल परमार जीवन सिंह खजूरिया मनोज शर्मा अनिल विलास रविंद्र सिंह ठाकुर जुगल पाटीदार दीपक सोनी कमलेश विश्वकर्मा युवा साथी श्री शोभाल सिंह दीपक मेवाडा राहुल मालवीय आनंद सोलंकी जतिन शर्मा अंश प्रजापति अजय मोहित शर्मा राजा मालवीय धीरज सेन आकाश नंदू पहलवान पुष्कर शिवा गोविंद पाटीदार नंबर पाटीदार अनिमेष सोनी हेमंत कमलेश धनगर हेमंत मुकाती धीरज सिंह संजू दोषी सुरेंद्र मालवी राहुल कुशवाहा रोहित कुशवाहा भारत कुशवाह कमलेश मालवीय सोमी कटारिया राहुल विसरिया राजेश सोलंकी आशीष टेलर शुभम जाधव ज्ञान सिंह मंडलोई दिलीप सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!