Take a fresh look at your lifestyle.

#आष्टा : रहवासी क्षेत्र में टावर बनने से रोकने हेतु सौंपा ज्ञापन

अमित मंकोडी

59
Image

रहवासी क्षेत्र में टावर बनने से रोकने हेतु सौंपा ज्ञापन

 

आष्टा । नगर के बजरंग कालोनी वार्ड क्र. 16 में सारे नियम कानुन को ताक में रखकर वह के रहवासी राकेश परमार उनके निज मकान की तीसरी मंजिल पर जियो कंपनी का टावर लगाया जा रहा है, उक्त क्षेत्र की आबादी में हायर सेेकेंड्री स्कूल, सेन्टमेरी स्कूल तथा वार्ड के रहवासी निवास करते है। उक्त टावर के लगजाने से उसमे से निकलने वाली रेडियशन से वह के रहवासियों एवं बच्चो की जान के साथ कितना खिलवाड होगा यह तो सभी जानते है एवं साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के लिए भी सरकार बार बार चेतावनी दे रही है। ऐसे में उक्त टावर कालोनी के रहवासियों एवं आसपास के स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए खतरे की घंटी है जिसे समय रहते बनने से रोक लिया जाए तो काफी अच्छा होगा।
उक्त रहवासी क्षेत्र में टावर न बनने के लिए वार्ड के वार्डवासियों ने कलेक्टर महोदय, तहसीलदार महोदय, नगरपरिषद, तथा 181 पर भी अपनी शिकायते दर्ज कराई है। आवेदन देने वालो में मुख्य रूप से नीरज जैन, लखनसिंह वर्मा, प्रदीप कुमार, लालेश मालवीय, राकेश, ओमप्रकाश, दिनेश पांचाल, अजय विश्वकर्मा, जयेश, विष्णु परमार, महेश परमार, जितेन्द्र तोमर, रंभा बाई, अमृत बाई, बनेसिंह, अजय पांचाल, अली हुसैन एवं समस्त वार्ड वासी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!