स्वागत सम्मान कर मथुरा वृंदावन तीर्थ किया तीर्थंयात्रियों को रवाना
आष्टा – मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की उपस्थिति मे अंचल के 4 तीर्थंयात्रियों को मथुरा वृंदावन तीर्थ यात्रा के लिए पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर रवाना किया. इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा ने तीर्थंयात्रियों को शुभकामनायें देते हुवे कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली है जो प्रथम बार मे ही हवाई यात्रा से तीर्थं दर्शन करने के लिए चयन हुआ है. प्रभु आपकी तीर्थ यात्रा मंगलमय बनाये ऐसी प्रार्थना है. तीर्थ यात्रियों मे बाबूलाल, देवबाई, कालिकाप्रसाद शर्मा, सुमन शर्मा शामिल है. इस अवसर पर सीएमओ एनके पारसनिया, उपयंत्री पीके साहू, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल, आयुषी भावसार, महेश सोलंकी, धर्मेंद्र दिसावरी, आशीष बैरागी, विजय मेवाड़ा, अरुणा सोनी, नीलू ठाकुर सही अन्य लोग मौजूद थे.