December 1, 2023 9:17 pm

सीहोर – दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बाजार आवागमन व्यवस्था

दीपावली से पहले यातायात पुलिस सीहोर द्वारा बाजार व्यवस्था के लिए यातायात प्लान एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था बनाई है। जिससे बाजार में खरीददारी करने आने-जाने वाले लोगों को यातायात समस्या से न जूझना पड़े और बाजारों से खरीददारी आसान हो, यातायात पुलिस की यह व्यवस्था दिनांक 10-11-2023 धनतेरस से दीपावली तक रहेगी ।

यातायात पुलिस द्वारा बाजार में यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न प्वाइंटों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे जो दीपावली पर यातायात व्यवस्था देखेंगे-

  1. कोतवाली चौराहा 2.लिसा टॉकीज चौराहा 3.चकला चौराहा
    4.लाल मस्जिद चौराहा
    5.मछली पुल
    6.बद्री महल चौराहा 7.अस्पताल चौराहा 8.नमक चौराहा
    9.पान चौराहा
    10.पावर हाउस चौराहा 11.आनंद डेयरी चौराहा 12.उद्योग चौराहा 13.पुराना बस स्टैंड
  2. इंदौर नाका
    15.शुगर फैक्ट्री चौराहा 16.टंकी तिराहा मंडी

बाजार व्यवस्था के लिए सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु

दो पहिया वाहनों का प्रवेश लाल मस्जिद चौराहा एवं अन्य प्रवेश मार्ग लिसा टॉकीज चौराहा से रहेगा,

लाल मस्जिद चौराहा से प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन नमक चौराहा -खजांची लाइन होते हुए उद्योग चौराहा से बाहर निकलेंगे एवं लिसा टॉकीज चौराहा से प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन बड़ा बाजार -पान चौराहा होते हुए कोतवाली चौराहा और पावर हाउस चौराहा एवं मछली पुल से बाहर निकल सकेंगे।

इस प्रकार बाजार व्यवस्था हेतु दोनों मुख्य मार्ग वन-वे रहेंगे ।

जनसामान्य से अपील है कि उक्त व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपरोक्त प्रवेश मार्गों से ही वाहन प्रवेश करें एवं निकासी मार्ग से ही वाहन बाहर निकालें ।

यातायात व्यवस्था हेतु बाजार में तीन पहिया वाहन, ऑटो, रिक्शा एवं चार पहिया वाहन प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।

जिनकी पार्किंग व्यवस्था हेतु चार स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर आमजन अपना वाहन पार्क कर खरीददारी कर सकेंगे-

  1. *लिसा टॉकीज चौराहा तरफ से आने वाले वाहनों
    के लिए पार्किंग व्यवस्था बाल विहार मैदान में रहेगी।

2.पावर हाउस चौराहा के आसपास ।(टू व्हीलर)
3.पुरानी जेल ।
4.पुरानी अदालत (पुरानी जेल के पीछे ) केवल टू व्हीलर

बाजार में अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर दो पहिया वाहन स्कूटी, मोटरसाइकिल भी कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किए जाएंगे ।

जिनको यातायात संचालन की स्थिति एवं भीड़ कम होने पर वापस चालू कर दिया जाएगा ।

दीपावली पर्व पर यह यातायात प्लान जन सामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया जा रहा है किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया इस यातायात प्लान का अनुपालन करें एवं नगर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सीहोर पुलिस का सहयोग करें।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!