ब्राह्मण समाज का महाकुंभ 4 जून को, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले से पहुंचेंगे हजारों की संख्या में विप्रजन
सीहोर। राजधानी भोपाल में चार जून को ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी विप्रजनों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में तय किया गया है कि आगामी रविवार चार जून को शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में सुबह नौ बजे एकत्रित होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजधानी भोपाल में होने वाले भव्य आयोजन में शामिल होंगे। बैठक में वाहन के पंजीयन एवं वाहनों की व्यवस्था के लिए ब्राह्मण समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर शर्मा के सुझाव पर प्रभारी के रूप में योगेश श्रोत्रिय, मुरली शर्मा, राजेन्द्र शर्मा आदि की टीम का गठन किया गया है। इनका दायित्व रहेगा कि राजधानी भोपाल जाने वाले विप्रजनों को वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया भोपाल में होने वाले भव्य विप्रजन समागम में हमारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चार जून को महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीहोर जिले से हजारों की संख्या में विप्रजन शामिल होंगे। हमारी मांग एट्रोसिटी एक्ट में बगैर जांच के किसी प्रकार की कोई एफआइआर न हो। ब्राह्मण आयोग का संवैधानिक गठन किया जाए, जिसमें गैर राजनीतिक अध्यक्ष नियुक्त हो। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए 52 जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। घर-घर जाकर आयोजन में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटे गए है। महाकुंभ के दौरान भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश की जगह शासकीय अवकाश घोषित करने सहित मंदिरों का सर्वे करवाकर पुजारियों को 10,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देने, देश के पूरे मंदिरों के जीर्णोद्धार गुरुकुल तथा गौशाला संचालन हेतु मंदिरों के आवश्यकता अनुसार शासकीय अनुदान प्रदान देने, सनातन धर्म के कथावाचकों, साधु संतों एवं ब्राह्मण समाज के किसी व्यक्ति अथवा ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलने एवं अपमानित किए जाने की दशा में दोषी व्यक्ति के पर सख्त कार्रवाई करने, महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे सहित अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनयों के परिजनों को सम्मान देने, सहित अन्य मांगों पर गहन चिंतन करते हुए सरकार के समक्ष मांगों को रखने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

Leave a Reply