Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : जिले के सात हितग्राहियों को 50 लाख रूपये से अधिक का ऋण वितरण जिन युवाओं को ऋण मिला वे अपने उद्योग के खुद मालिक होंगे-विधायक श्री राय हितग्राहियों का अपने स्वयं के उद्योग का सपना साकार हुआ-कलेक्टर श्री गुप्ता

अमित मंकोडी

65
Image

जिले के सात हितग्राहियों को 50 लाख रूपये से अधिक का ऋण वितरण

जिन युवाओं को ऋण मिला वे अपने उद्योग के खुद मालिक होंगे-विधायक श्री राय

हितग्राहियों का अपने स्वयं के उद्योग का सपना साकार हुआ-कलेक्टर श्री गुप्ता

सीहोर 08 दिनांक 2021

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारम्भ मिन्टोहॉल भोपाल से  किया गया। इसमें सीहोर जिले के सात हितग्राहियों को 50 लाख 2 हजार रूपये के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्याक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरित किया गया। इन सात हितग्राहियो को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम मे विधायक श्री सुदेश राय तथा कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने प्रतिक स्वरूप चैक वितरित किये। यह कार्यक्रम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

            उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मिंटो हाल भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिये  आत्म निर्भर एमपी का रोड मैप तैयार किया। सरकारी क्षेत्रों में हमने भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की है पर प्राइवेट सेक्टर में कैसे अधिकाधिक रोजगार मिले ये हमारा प्रयास है। नई अधोसंरचना के साथ रोजगार के अवसर आएंगे। मध्यप्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। उन्होंने कहा कि लघु कुटीर उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं, हमारा यही प्रयास है कि इनका जाल बिछ जाए मध्यप्रदेश में। प्रदेश के जिलों में स्थापित उद्यम देश दुनिया में उत्पाद भेज रहे हैं। मित्रों हिम्मत करो और रोजगार देने वाले बनो, ये असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दिक्कतों के समाधान के लिये हमने नीति बनाई है। नई क्लस्टर विकास नीति में उद्यमी अपने डिजाइन से शासकीय भूमि पर क्लस्टर बना सकेंगे।

            इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं के लिए जो उद्यमी योजनाए चलाई जा रही है उनसे अनेक युवाओं ने अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य दूसरे को भी रोजगार दे रहे है। उन्होंने कहा कि सीहोर जिले के जिन युवाओं को प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरित किया गया है वे स्वयं अपने उद्यम के मालिक होंगे और जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे।

            कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने  हितग्राहियों से कहा कि आज हितग्राहियों के सपने साकार हुए जिन्होनें अपने स्वयं का उद्योग लगाने का सपना देखा था। उन्होंने इन हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाइ जा रही स्वरोजगार योजनाओं ने अनेक युवाओं के सपनो को साकार किया है। उन्होंने हितग्राहियों को कहा कि पूरी लगन और मेहनत से वे आगे बढे़ और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बने।

            इस अवसर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में हितग्राही श्री प्रतीक साहू प्रोपराइटर आदि इलेक्ट्रिकल्स एवं ट्रांसफार्मर को 53 लाख रुपए , श्री सूरम सिंह आईल निर्माण हेतु 25 लाख रुपए, श्रीमती ललिता कुशवाहा को टेलरिंग कार्य हेतु 4 लाख रुपए, श्री राम सिंह विश्वकर्मा को कृषि उपकरण निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, श्री धन सिंह कुशवाह को सेंटिंग हेतु दो लाख 10 हजार रुपए, श्री रामबाबू को फर्नीचर निर्माण हेतु 4 लाख 52 हजार, श्री विनय को रेस्टोरेंट्स हेतु 4 लाख 40 हजार, श्री तरुण को ट्रैक्टर रिपेयरिंग हेतु 5 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।

            कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर,  उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अशोक श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री मनीष अलावा सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!