December 3, 2023 7:50 pm

मेहनतकश मजदूरो को पूर्व की भांति कम्युनिटी हॉल में सुविधाएं उपलब्ध करवायी जावे- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

आष्टा – लगभग 9 वर्ष पूर्व नगरपालिका परिषद आष्टा ने असंगठित श्रमिकजन, जो कि दैनिक मजदूरी पर आष्टा नगर में विभिन्न स्थलो पर कार्य करते है, बड़ा बाजार जैसे सघन व्यापारिक क्षैत्र में सुबह के समय मजदूरी मिलने की आशा में खड़े रहते थे, इससे आसपास के व्यापारियो को तथा मजदूरो को पानी, लघुशंका आदि की परेशानी होती थी, यातायात की भी समस्या बनती थी, इन सब परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका परिषद आष्टा के तत्कालिन अध्यक्ष के रूप में हमने कम्युनिटी हॉल बसस्टेण्ड में स्थल उपलब्ध करवा कर वहॉ पर बैठने हेतु कुर्सियों, बैंचो की व्यवस्था करवा कर पैयजल तथा मुत्रालय, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी, ऐसा होने से बड़ा बाजार के व्यापारीगण तथा वहॉ आने-जाने वाले नागरिको को यातायात आदि में भारी सुगमता हुई थी। पर अभी वर्तमान में कुछ वर्षो से कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में श्रमिको को मिलने वाली सुविधाऐं शनेः शनेः बंद हो गई, तो श्रमिको ने बसस्टैण्ड पर स्थित नगर पालिका भवन के नीेचे के व्यापारिक स्थल के फुटपाथ पर बिना सुविधा के खड़े रहना शुरू कर दिया। सामने भारी यातायात तथा पीछे व्यापारियो की दुकानो पर आने-जाने वाले ग्राहको को इससे भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं। श्रमिको ने इस समस्या के निराकरण के लिए पूर्व के सुखद अनुभव के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाया हैं। पूर्व नापध्यक्ष कैलाश परमार ने स्थानीय प्रशासन तथा नगरपालिका प्रशासन का ध्यान इस जनसमस्या की और दिलाते हुए कहा है कि दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाले श्रमिको की इस समस्या का त्वरित निराकरण कर कम्युनिटी हॉल में पूर्व की भांति श्रमिको के लिए कुर्सियांे, बैंचो की व्यवस्था करवाई जावे, उनको पैयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें, क्योकि श्रमिकजन आष्टा के सर्वांगीण विकास हेतु ही कार्य करते है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!