आष्टा:- दिनांक 03.07.2023 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, द्वारा विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चैबे के मार्गदर्शन में श्री कंचन सक्सेना, द्वितीय जिला न्यायाधीश, आष्टा के द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2023 को बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शा. उच्च माध्यमिक माॅडल स्कूल, आष्टा में किया गया। जिसमें श्री सक्सेना द्वारा बताया गया कि प्रतयेक बच्चों के लिए विधिक सेवा सहित सभी विकल्प उपलब्ध कराने, उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास, उनकी शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक क्षमता के विकरण हेतु नालसा द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं उनके संरक्षण के लिए विधक सेवायें योजना, 2015 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के विषय में जानकारी दी गई, सभी शालात्यागी बच्चों तथा दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों के विद्यालय में पुनः प्रवेश के लिए शिक्षा के महत्व को बताया गया। शिविर का संचालन प्राचार्य श्री सी.एल. पेठारी द्वारा किया गया। जिसमें शिक्षकगण, न्यायालयीन कर्मचारी राजेश मड़ावी, प्रिया एदलाबादकर दिनेश मेवाड़ा, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
