December 7, 2023 1:55 am

सीहोर : महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्र प्रतिभाओं को किया सम्मानित


18 राजकुमारों संग महाराजा अग्रसेन का स्वागत
सीहोर। अग्रवाल समाज के तत्वाधान में हर साल की तरह अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर भव्य रूप से 18 राजकुमारों संग महाराज की झांकी सजाई गई थी, इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे। इस मौके पर चल समारोह प्रभारी हरीशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा शहर के बड़ा बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से पूजा अर्चना के साथ निकाली गई। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने चल समारोह का भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्र प्रतिभाओं को किया सम्मानित


समापन कार्यक्रम के दौरान स्व. घनश्यामदास बिड़ला स्मृति समाज सेवा सम्मान के लिए अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अनिल अग्रवाल को 18 वॉ वर्ष नव युवा संघ द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विशेष अतिथि बंटी अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के हरीश अग्रवाल, अग्रवाल समाज प्रबंध समिति के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक संघ अध्यक्ष पर्व गुप्ता, श्रीकृष्ण अग्रवाल पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कैलाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।


महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के वंशज, अग्रकुल प्रवर्तक व समाजवाद के प्रणेता श्रीश्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन जी की 5247 वीं जयंती महोत्सव गत सात अक्टूबर से अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महोत्सव की शुरूआत सुंदरकांड से की गई थी। इसके पश्चात बच्चों और सभी वर्ग के लिए लक्की गेम, ड्राइंग, कपल गेम, जापे में खाये जाने वाले व्यंजन प्रतियोगिता, कौडी के गहने बनाओ, झांकी सजाओ प्रतियोगिता, पुरानी चूडियों से सजावटी समान बनाए जाने की प्रतियोगिता, महिलाओं और युवतियों को परम्पराओं से जोडऩे के लिए पौराणिक हिन्दू देवी-देवताओं का जोड़ा, महाराजा अग्रसेन का छत्र बनाओ सहित अन्य प्रतियोगिताओं, गोटा पन्नी की बंदनवार बनाने, श्री अग्रसेन मेला, भक्त और भगवान का संवाद और घूमर नृत्य प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। महोत्सव के समापन के पश्चात मंच से समाज की प्रतिभाओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों से अपने बच्चो में समाज के प्रति अपनत्व व अच्छे संस्कार पैदा करने का आह्वान किया। उन्होंने संगठित होकर अन्य क्षेत्रों की तरह राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना प्रभुत्व पैदा करने के लिए संघर्ष करने की बात कही। कुलदेवी मां महालक्ष्मी व महराजा

अग्रसेन की आरती के साथ समारोह का समापन हुआ।
भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
अग्रवाल सभा के तत्वावधान में नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंडबाजों और झांकियों के साथ पूरा शहर जगमगा गया। जगह-जगह पुष्प वर्षाकर और उपहार देकर महाराजा अग्रसेन व 18 राजकुमारों का स्वागत किया गया। अश्वों पर सवार द्वारपाल अग्र पताकाओं को लेकर चल रहे थे। ढोल-नगाड़ा के साथ बैंडबाजों की स्वर लहरियों के बीच महाराजा की भव्य झांकी निकली। इस पर पुष्प वर्षा लोगों ने अभिनंद किया। सुप्रसिद्ध बैंड और अग्रकुल की कीर्ति का चिन्ह, सूरज चांद,

घोड़ों पर सवार 18 राजकुमार और भव्य रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन के प्रतीक स्वरूप विराजमान थे। अंत में  बैंड की मधुर ध्वनि के साथ अग्रसमाज के लोग और फूलों से सजा महाराजा अग्रसेन का डोला था। डोले के साथ समाज के गण्यमान्य नागरिक चल रहे थे। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर महाराजा अग्रसेन, गोत्र स्वरूप राजकुमारों और कुल देवी महालक्ष्मी, मां सरस्वती और देवी दुर्गा स्वरूपों को उपहार भेंट किए।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!