सभी जनपदों में मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम
सीहोर,02 नवम्बर,2022
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत जिलेभर में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। इसी क्रम में सभी जनपदों में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरूप्रसाद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की वजह से आज प्रदेश की महिलाएं सशक्त बन रही हैं और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू पटेल तथा श्री लखन यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना ने अनेक बेटियों के माता-पिता को बेटी की शिक्षा एवं शादी की चिंता से मुक्त कर दिया है। योजना के तहत दी जाने वाली राशि से माता-पिता को बच्चों की बेहतर शिक्षा में सुविधा होती है। साथ ही उन्हें बेटियों की शादी के अवसर पर भी राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोई तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बुधनी में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल ने शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की नागरिकों को जानकारी दी। इस अवसर पर अर्जुन सुनीता मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।