स्वागत कर केशव-माधव को उज्जैन बाबा महाँकाल किया रवाना

आष्टा – श्रवण मास के पवित्र माह मे प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी नगर के शिव भक्त केशव-माधव उज्जैन महाँकालेश्वर के दरबार के लिए आज रवाना हुए. दोनों शिवभक्तो द्वारा जीवन दायिनी मा पार्वती के जल को कावड़ मे भरकर प्राचीन शंकर मंदिर मे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, तत्पश्चात पूरे नगर मे भगवान भोलेनाथ के जयकारो के साथ भ्रमण कर कालोनी चौराहा पहुचे जहा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा की उपस्थिति मे शिवभक्त केशव-माधव का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया. ज्ञात रहे कि नगर के दोनों शिवभक्त ने अपने संकल्प से 11 ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पूर्ण की है, आज उज्जैन महाँकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर पूरे 12 ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पूर्ण करेंगे. विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्वागत सम्मान करते हुवे कहा कि कांवड़ यात्रा की प्रथा हमारे देश में कई सौ साल पहले से चली आ रही है। पुराणों और ग्रंथों में भी कांवड़ यात्रा के तथ्य मिलते हैं। कांवड़ यात्रा में भक्त कंधे पर कांवड़ लेकर अपने इष्ट भगवान शंकर के प्रसिद्ध मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा करते हैं। भगवान शिव के भक्तों द्वारा किये जाने वाला यह कांवड़ यात्रा सावन के महीनें में कर भगवान कि आराधना कर अपने जीवन को क्रतार्थ करते है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, सोनू गुणवान, कैलाश बगाना, सुमित मेहता, पवन सेन, मोहनसिंह अजनोदिया, गुरुचरण परमार, राजू राठौर, मनीष डोंगरे, चेतन वर्मा सहित बड़ी संख्या मे शिवभक्तगणों ने मौजूद रहकर केशव-माधव को उज्जैन के लिए रवाना किया.
Leave a Reply