आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस आष्टा द्वारा चलाया गया संयुक्त सघन चैकिंग अभियान

आज दिनांक 27/08/23 को पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना आष्टा एवं थाना पार्वती के साथ मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाया उक्त अभियान के अंर्तगत आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल नाका एवं इंदौर नाका चौराहे पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा संदेहास्पद प्रतीत होने वाले लगभग 50 वाहनों की सघन चैकिंग की गई जिसमें नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 22 वाहनों का चालान कर कुल 27000 रुपए समन शुल्क जमा करवाया गया।

०गतिसीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर की चालानी कार्यवाही _
इंटरसेप्टर वाहन से अमलाहा टोल तथा कस्बा आष्टा में निर्धारित गतिसीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कुल 17 चालान कर 17000 रुपए समन शुल्क जमा करवाया गया।

० वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को शपथ दिलाकर अपील भी की गई साथ ही निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन ना चलाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट धारण करना आदि यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई।
उक्त सघन चैकिंग जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, थाना प्रभारी पार्वती शैलेंद्र सिंह तोमर, एएसआई हुलास चंद्र वर्मा, एएसआई सूरज नर्रे प्रधान आरक्षक चंदर सिंह, कमलेश राय, राकेश सिंह, राजकुमार बामनिया,आर.पुष्पेंद्र सिंह, संजय, प्रवीण सरदार सिंह, एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply