विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को टृष्टिगत रखते हुए आवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश

जिले में 92 लीटर शराब तथा 1550 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त
सीहोर,16 अक्टूबर,2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब करोबारियों एवं शराब के क्रय विक्रय के विरूद्व सख्त् कार्यवाही की जा रही हे। इस श्रृखला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग को इन शराब के अवैध करोबारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए गये। इसी के तहत आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गत दिवस आबकारी विभाग की टीम ने इंग्लिशपुरा सीहोर निवासी शिवप्रसाद पिता मदनलाल से 12 पाव अंग्रेजी शराब, ग्राम ऊँचाखेड़ा बुधनी निवासी सनुप सिंह पिता नर्मदा कीर से 27 पाव देशी शराब, ग्राम मुंदीखेड़ी आष्टा निवासी अम्पल पिता फौजलाल पारदी से 3 लीटर कच्ची शराब, ग्राम सेखुखेड़ा आष्टा निवासी देवराज पिता दयाराम मालवीय 6 पाव देशी शराब जप्त करने सहित विभिन्न स्थानों से कुल 92 लीटर शराब तथा 1550 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 07प्रकरण कायम किये। जप्तशुदा सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य रु 174215 रू है। इसी प्रकार जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी
