नगर में बनाया केदारनाथ धाम
आष्टा (नि.प्र.) – श्री नवरत्न गजानंद मण्डल शास्त्री काॅलोनी आष्टा के कलाकारों ने एक अद्भुत कलाकारी पेश कर बनाया केदारनाथ का मंदिर जिसमें भगवान गजानंद की महादेव स्वरूप मूर्ति की स्थापना की। गणेश चतुर्थी के पहले दिन ही श्रद्धालूओं की लगी भीड़। केदारनाथ मंदिंर झाकी बना नगर का प्रमुख सेल्फी पाईंट। समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन एंव प्रमुख कलाकार भागीरथ कुशवाह विनोद जायसवाल राजेन्द्र विश्वकर्मा मोन्टू कोरी प्रकाश कुशवाह रवि कुशवाह मोनू चन्द्रवंशी राहुल कुशवाह एंव समस्त नवरत्न गजानंद मण्डल के सदस्यागणों की कलाकारी में शामिल है।

Post Views: 28