December 7, 2023 3:24 am

एकम के जुलूस का कैलाश परमार मित्र मंडल ने किया स्वागत

एकम के जुलूस का कैलाश परमार मित्र मंडल ने किया स्वागत

आष्टा:- दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर जैन समाज द्वारा किला जैन मंदिर से एकम जुलूस की जययात्रा का जुलुस नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। दिगंबर जैन समाज के एकम के भव्य जुलुस में श्रीजी की प्रतिमा स्वर्ण पालकी में विराजित कर भगवान ने नगर भ्रमण किया। नगर को चार्तुमास का लाभ प्रदान कर रहे मुनि श्री मार्दव सागर महाराज व आर्यिकारत्न चरणमति माताजी ने ससंघ इस जुलूस में उपस्थित रहकर लाभ प्रदान किया। बेहद सुंदर एवं आकर्षक रथ, बग्गियो पर सवार लाभार्थी तथा नासिक के ढोल ने एकम के जुलूस को भव्यता प्रदान की। नगर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनो ने जुलुस का स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने मित्र मंडल के साथ श्रीजी की पूजा अर्चना की तथा मुनि श्री मार्दव सागर जी एवं आर्यिकारत्न चरणमति माताजी की चरणवंदना की। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद पोरवाल, मंत्री कैलाश जैन चित्रलोक, अलीपुर दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, गंज मंदिर व्यवस्थापक नरेन्द्र गंगवाल, मोहित कासलीवाल, पूर्व अध्यक्ष यतेन्द्र जैन भूरू, तपस्वी नरेन्द्र जैन उमंग, सुमत जैन स्विस्तक, मनोज जैन जेबीजी, नरेन्द्र पोरवाल, विनोद जैन कनक, मनोज जैन अध्यापक, मुकेश जैन मावा, निर्मल जैन कोठरी, संदीप जैन, चर्तुमास समिति अध्यक्ष संदीप जैन आदि का दुपट्टा डालकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, गायत्री परिवार प्रमुख मोहन सिंह अजनोदिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, मनोज सोनी काका, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, शैलेष राठौर, अनिल धनगर, सुभाष सांवरिया, पल्लव प्रगति, राज परमार, शुभम शर्मा, मुश्ताक अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!