#जावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , बैलगाड़ी के पहिये चोरी करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी मे मिली बडी सफलता*

*थाना जावर अन्तर्गत आने वाले गावो मे बैलगाडी के पहिये चोरी करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी मे मिली बडी सफलता*

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध गतिविधियो की रोकथाम एवं चोर/लुटेरो की धरपकड हेतु दिये गए निर्देशो के तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीयअधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर के नेतृत्व मे गठित टीम द्धारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 18/5/22 को चोरी की घटना घटित करने मे शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार कर बैलगाडी के 6 पहिये, 03 धुरे व एक मोटर साईकल कुल मशरूका 90000रू. का जप्त किया गया है।

दिनांक 17/5/22 को फरियादी कैलाश पिता करणसिह सेधव उम्र 45साल निवासी दरखेडा ने रिपोर्ट किया कि मेरे घर के पास मेरी बैलगाडी खडी रहती है। वही पर ही मेरे खेत पडोसी हरिकिशन मालवीय निवासी ग्राम झिलेला और ग्राम भाउखेडा के मानसिंह पिता बापूसिंह सैंधव की बैलगाडी भी खडी करते है। दिनांक 15/05/22 की शाम को 07.00 बजे मैने देखा था तो उस समय हमारी बैलगाडी खडी थी। दुसरे दिन दिनांक 16/05/22 की सुबह करीब 6.00 बजे उठकर देखा तो मेरी और हरिकिशन मालवीय की बैलगाडी के लोहे के पहिये और लोहे का धुरा बैलगाडी मे नही थे और और मानसिंह की बैलगाडी के लोहे के दोनो पहिये नही थे। दिनांक 15-16/05/22 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति हमारी बैलगाडी के लोहे के पहिये और लोहे का धुरा चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना जावर मे अपराध क्र.193/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टिगरिया से जंगल के रास्ते से एक मोटर सायकल पर दो व्यक्ति बैलगाडी के लोहे के पहिये रखकर ग्राम फुडरा तरफ से होकर आ रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार फुडरा जोड पहुंचे जहां पर थोडी देर बाद ग्राम फुडरा तरफ से एक मोटर सायकल आते दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोककर चैक किया जिस पर दो लडके बैठे थे एंव मोटर सायकल पर बीच मे बैलगाडी के दो लोहे के पहिये और एक लोहे का धुरा रखा था। जिनसे पहियो और धुरे के बारे मे पुछने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दे सके पूछताछ करने पर उक्त पहिये दरखेडा जोड के पास इंदौर भोपाल रोड पर कैलाश सैधँव के घर के पास से चोरी करना बताया दोनो आरोपियो अभिषेक पिता जीवनसिंह मालवीय उम्र 20 साल निवासी ग्राम टिगरिया थाना जावर जिला सीहोर व धर्मेंद्र पिता रामप्रसाद मालवीय उम्र 22 साल निवासी ग्राम चामसी थाना जावर जिला सीहोर से पूछताछ पर बैलगाडी के कुल 06 पहिये 3 धुरे चोरी करना बताया आरोपियो से चोरी गया बैलगाडी के 6 पहिये 03धुरे कीमती 50000रू. चोरी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल रजि.क्रMP37MR2303 कीमती 40000रू. कुल मशरूका कीमती 90,000रू. का जप्त किया जाकर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर जिला जेल सीहोर दाखिल किया गया है।

सराहनीय भूमिकाः-उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मदन इवने, सउनि जुबानसिह भूरिया, प्रआर.621 अर्जुन वर्मा, आर.813 आकाश, सै.164 घासीराम, सै.179 कैलाश, सै.275 रमेश की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!