December 3, 2023 1:39 am

जावर : 81 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त।

81 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकार एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर निरीक्षक नीता देरवाल के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध 81 लीटर देशी शराब सहित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 16/10/23 को मुखबीर की सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पूनम चंद के खेत पर ग्राम सेमलीबारी पर पहूचे जहा मुखबीर के बताए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पूनम चंद नाथ पिता रघुनाथ उम्र 62 साल निवासी सेमलीबारी का होना बताया जिसके पास रखी 2 बोरियो को चैक किया जिसमे से एक बोरी मे 06 पेटी देशी शराब व दूसरी बोरी मे 03 पेटी देशी शराब कुल 09 पेटी प्रत्येक पेटी मे 50 – 50 पाव, कुल 81 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब किमती 31,500 रूपये का होना पाया गया, जिसे जप्‍त कर आरोपी को गिफरतार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही की गई ।

उक्त कार्यवाही में उनि अजय जोझा, आर 323 महेन्द्र, आर 624 मनोज का सराहनीय योगदान रहा है ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!