युवाओं के लिए स्थापित कबीर,शंकराचार्य,गुरूनानक,गौ
तमबुद्व,रहीम राज्य सम्मान पुरस्कारों के प्रस्ताव आमंत्रित
सीहोर,01 नवम्वर,2021
युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों में कबीर, शंकराचार्य, गुरुनानक, गौतमबुध्द, रहीम राज्य सम्मान पुरस्कार नियमों वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के पुरस्कारों के आवेदन पत्र आमंत्रित है सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.gad.mp.gov.in/ samman.htm पर प्राप्त की जा सकती है जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने की समयावधि 10 नवम्वर,2021 को समाप्त होगी। जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के संबंध में पुरस्कार नियमों में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2019 में प्रदान किये जाने वाला पुरस्कार दिनांक 01 जनवरी, 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक की अवधि में एवं वर्ष 2020 में प्रदान किये जाने वाला पुरस्कार दिनांक 01 जनवरी, 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक की अवधि में आवेदकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जायेगा।
क्रमांक 3736/2021