आष्टा। मुफत बिजली किसाानो को, कर्जमाफी होगी समस्त किसानो की

, समस्त झुग्गी बस्तियों की रजिस्ट्री करवाई जाएगी एवं रजिस्ट्री मकान निर्माण के लिए धन राशी भी उपलब्ध करवाइ जाएगी यह सभी योजनाएं हमारी सरकार देगीयह सब तभी संभव हो सकता है जब मध्य प्रदेश जब मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताएं और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं।

यह बात जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चैहान ने डुका, भमुरा, धनाना, हकीमाबाद, सांवतखेडी, बगडावदा, शंभुखेडी, सेवदा, खामखेडा, बैजनाथ, टिटोरिया, चामसी, खडीहाट, चिन्नौठा, गोपाालपुर एवं मर्दाखेडी क्षेत्र के चुनावी दौरे के दौरान जनता को कही। आज के दौरे में कांगेस को अपार जन समर्थन उम्मीदवार के पक्ष में देखने को मिला।
Post Views: 13