सीहोर : शासकीय विभागों को विधुत बिल शीघ्र ही जमा कराने के निर्देश

शासकीय विभागों को विधुत बिल शीघ्र ही जमा कराने के निर्देश
सीहोर,30 मार्च,2022
जिले के सभी शासकीय विभागों पर फरवरी माह तक विद्युत बिलों की बकाया राशि 856.31 लाख रुपये बकाया है। इस संबंध में महाप्रबंधक म.प्र. म. क्षेत्र विधुत वितरण कंपन्नी द्वारा अवगत कराया गया है। ग्लोबल बजट आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद जिले में 85631 लाख रुपये बकाया होना अत्यंत ही गंभीर एवं विचारणीय विषय है। इस संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि अपने कार्यालय के लंबित विद्युत देयक का भुगतान तीन दिवस में करना सुनिश्चित करें।