December 7, 2023 2:58 am

पी०एम०किसान हितग्राहियों के ई-केवायसी की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश

पी०एम०किसान हितग्राहियों के ई-केवायसी की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश

सीहोर, 18 जुलाई 2022

     पी0 एम०किसान हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। पी.एम.किसान की आगामी 12वी किश्त आधार से लिंक बैंक खाता में उन हितग्राहियों को प्रदान की जायेगी जिनके द्वारा ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिन हितग्राहीयों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग नही किया जाने की स्थिति में उन हितग्राहियों की 12ची किश्त के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने पी.एम.किसान हितग्राहियों से अपील की है कि वे शीघ्र ही अपना बेंक खाता एवं ई-केवायसी की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण करायें।

      कलेक्टर श्री ठाकुर ने इस संबंध में सभी अनुविभगीय अधिकारी, तहसीलदार, जिला प्रबंधक ई-गर्वस लोक सेवा एवं प्रबंधक लीड बैंक सीहोर को निर्देशित किया है कि सूची अनुसार प्रत्येक हितग्राही का आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही शीध्र पूर्ण की जाये। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदार और तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी एवं प्रत्येक पंचायत स्तर पर संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव, जी०आर०एस० नोडल होंगे। यदि नियत अवधि के उपरांत ई-केवायसी अथवा बैंक खाता-आधार लिंक न होने के कारण हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहते हैं, तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी की होगी। सभी संबंधित अधिकारी पी.एम.किसान योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी की प्रक्रिया को शीध्र ही पूर्ण कराये ताकि योजना का लाभ से कोई भी किसान न रहे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!