“हर घर तिरंगा” अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश
11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
सीहोर,19 जुलाई 2022
देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने एवं जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त 2022 तक “हर घर तिरंगा” अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत देशवासियों को अपने घरो पर, सार्वजनिक संस्थानो, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देश भक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम कैलेण्डर अनुसार ध्वज संहिता का पूर्णत: पालन करते हुए गतिविधियां सम्पन्न कराने के निर्देश दिए है।
पुलिस विभाग को एक से 10 अगस्त तक समस्त थाना, चौकियों, जेल, अधिकारी-कर्मचारियों को तथा ग्राम एवं शहरी सुरक्षा समितियों को हर घर तिरंगा पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग को एक से 5 अगस्त तक नवीन जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण तथा एक से 10 अगस्त तक ग्राम स्तर पर मुनादी, विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, पंचायतों पर हर घर तिरंगा अभियान फ्लेक्स, ग्राम धरोहर, संपत्ति पर झंडा वंदन, रेलियों का आयोजन। जिला पंचायत के एनआरएलएल को 25 जुलाई से 5 अगस्त तक तिरंगा झंडा संहिता पर समूह, ग्राम संगठन, सीएलएफ का प्रशिक्षण तथा 25 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम संगठन की बैठक में अभियान पर चर्चा एवं झंडा विक्रय बनाना। स्कूल शिक्षा विभाग को 22 जुलाई से 3 अगस्त तक पीटीएम बैठको का आयोजन, एक से 5 अगस्त तक निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर, पेंटिंग, तथा तिरंगा पर भाषण, एक से 10 अगस्त तक तिरंगा विक्रय हेतु ( 8वीं से 12वीं तक की शालायें), 3 अगस्त को झंडा सहिंता पर बच्चो को प्रशिक्षण – सैधान्तिक एवं प्रायोगिक स्कूल, आवासीय होस्टल। 6 अगस्त को रैलियो का आयोजन, एक अगस्त को शाला स्तर पर, 4 अगस्त को विकासखंड स्तर पर एवं 12 अगस्त को जिला स्तर पर पर्यटक प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।
शासकीय चन्द्र शेखर आजाद पीजी कॉलेज को एक से 6 अगस्त तक नाटय तैयार कर प्रमुख चौराहो पर आयोजन भाषण प्रतियोगिता फेश पेंटिंग तथा एक से 10 अगस्त तक तिरंगा विक्रय। नगर पालिका सीएमओ को 25 जुलाई से 17 अगस्त तक कचरा गाड़ी से प्रचार-प्रसार, 25 से 31 जुलाई तक स्व सहायता समूह एवं फेडरेशनों का प्रशिक्षण, 14 से 31 जुलाई तक झंडो का निर्माण, 25 जुलाई सार्वजनिक स्थानों, स्मारकों स्थलों का चयन, 11 से 17 अगस्त तक देश भक्ति गीतों का प्रसारण एवं टाउन हॉल प्रदर्शनी कार्यक्रम, 10 अगस्त शहरी क्षेत्र में रैली निकालना, एक से 10 अगस्त तक व्यापारियों एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण प्राप्त हितग्राहियों को हर घर तिरंगा पर जागरूक करना।कृषि ,उद्यानिकी विभाग को एक से 10 अगस्त तक कृषकों की संगोष्ठी कर हर घर तिरंगा पर प्रशिक्षण एवं जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
पशुपालन विभाग को 1 से 10 अगस्त तक समस्त विभाग के हितग्राहियों को हर घर तिरंगा पर जागरूक करना। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 1 से 10 अगस्त तक समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विभाग से जुड़े हितग्राहियों को हर घर तिरंगा पर प्रशिक्षण। बेकर्स को 19 जुलाई को जिला स्तर पर बैठक डीएलसीसी, 18 से 23 जुलाई तक ब्लॉक बीएलबीसी। राजनैतिक दलों की बैठक 25 से 26 जुलाई तक जिला स्तर पर एवं 28 से 30 जुलाई तक ब्लॉक एवं मंडल बैठक। जन अभियान परिषद को 5 से 6 अगस्त तक ग्राम प्रस्फुटन समितियों का प्रशिक्षण, 21 से 22 जुलाई तक एनजीओ की बैठक का प्रचार प्रसार करना तथा 5 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, गौरव गाथा पेपर में देना। महिला बाल विकास विभाग को 25 से 31 जुलाई तक सभी आशा, उषा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण। स्वास्थ्य विभाग को 25 से 31 जुलाई तक आशा, उषा एवं सभी स्वास्थ्य कविताओं का प्रशिक्षण। परिवहन विभाग को 20 से 22 जुलाई तक जिला स्तर पर बैठक, 25 से 26 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर एवं वाहनों पर पोस्टर। मंडी को 1 से 10 अगस्त तक गल्ला व्यापारियों,किसान, हम्माल को हर घर तिरंगा पर प्रशिक्षण एवं जागरूक करना। जल संसाधन को 1 से 10 अगस्त तक समस्त जल संसाधन से जुड़े हितग्राहियों को हर घर तिरंगा लगाने पर जागरूक करना। खेल विभाग को 1 से 10 अगस्त तक खेलकूद में हिस्सा लेने वाले बालक बालिकाओं को हर गम तिरंगा को जागरूक करना। खाद्य विभाग को 1 से 10 अगस्त तक समस्त सहकारी समिति एवं सदस्यों को हर घर तिरंगा लगाने जागरूक करना। साथ ही एक से 10 अगस्त तक सहकारिता विभाग, आदिम जाति विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग एवं विद्युत विभाग को विभागीय अमले एवं समस्त हितग्राहियों को हर घर तिरंगा के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।