जिले भर में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा किया जा रहा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सीहोर,16 जून,2022
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के दौरान अधिकारी केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा ले रहे है। अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों पर पहुंचने के मार्ग, भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था को देखने के साथ ही जिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यक हो, वहां मतदान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए।