सीहोर : फटाखा दुकानों का तहसीलदार द्वारा निरीक्षण।

फटाखा दुकानों का तहसीलदार द्वारा निरीक्षण।

सीहोर,28 अक्टूबर,2021

     कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निदेश दिए है कि जिले में संचालित सभी फटाखा दुकानों का निरीक्षण करें और शासन नियामानुसार सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करें। नगर में संचालित सभी फटाखा दुकानो का निरीक्षण कर नगर पालिकाको निर्देश दिए है की की फटाखा दुकानों के पास फायरब्रगेंड 24 धंटें खडी रहे और शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी व्यवास्थाए सुनिश्चित कराए। वही दुकानदारों को सख्त निर्देश देवे की कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन पुरी गंभीरता से करें बिना मास्क के ग्राहको को सामग्री प्रदाय नही करें। तहसीलदार के साथ अन्य संबधित अधिकारी भी उपस्थित थे

error: Content is protected !!