Take a fresh look at your lifestyle.

सास-बहु सम्मेलन में दी गई परिवार कल्याण की जानकारी

6
Image

सास-बहु सम्मेलन में दी गई परिवार कल्याण की जानकारी

सीहोर,14 जून,2022

 

  मिशन परिवार विकास एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण सत्र, वीएचएनडी के दौरान श्यामपुर के ग्राम सरखेड़ा में सास-बहु सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीईई मितेश सतवासकर ने परिवार कल्याण एवं बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से होने वाले फायदों की जानकारी दी। दो बच्चों में तीन साल का अंतर, परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों का उपयोग तथा दो बच्चों के उपरांत स्थायी साधन नसबंदी कराने की सलाह दी गई। उपस्थित महिलाओं को जागरूकता एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित पम्पलेट का वितरण भी किया गया।

      सीहोर जिले को भारत सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यकम में शामिल किया गया है। जिसमें प्रसव के उपरांत अथवा सात दिवस के भीतर नसबंदी कराने पर 3 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। वहीं पुरूष नसबंदी पर हितग्राही पुरूष को 3 हजार रूपए एवं मिनीलेप नसबंदी ऑपरेशन पर हितग्राही महिला को 2 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों में पीपीआईयूसीडी लगाए जाने पर हितग्राही महिला को 300 रूपए तथा अंतरा इंजेक्शन पर 100 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर एएनएम रेखा मालवीय, आशा कार्यकर्ता चंदा बंशकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमती जाटव सहित महिलाएं उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!