जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग करेंगे ध्वजारोहण

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग करेंगे ध्वजारोहण

सीहोर,13 अगस्त 2023

            हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और पूर्ण गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फास्ट मार्च एवं देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

      स्वतंत्रता दिवस पर समारोह में प्रात: 09 बजे मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात राष्ट्रगान होगा। प्रात: 09.05 बजे मुख्य अतिथि सलामी तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात प्रात: 09.15 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। प्रात: 09.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ेंगे। प्रात: 9.33 बजे हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान धुन तथा प्रात: 9.40 बजे परेड द्वारा मार्चपास्ट निकाला जाएगा। प्रात: 09.50 मुख्य अतिथि द्वारा प्लाटून कमांडरो से परिचय प्राप्त किया जाएगा तथा 9.55 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। प्रात: 10.05 बजे मध्यप्रदेश गान के पश्चात 10.10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। प्रात: 10.30 बजे पुरूस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!