ग्राम सेवदा में 15 हितग्राहियो को कराया नूतन गृह प्रवेश,प्रधानमंत्री आवास मिलने से हितग्राहियो के चेहरे खिले
आष्टा। प्रदेश के 5 लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गृह प्रवेशम आज छतरपुर में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी हितग्राहियो को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित किया। स्थानीय स्तर पर उक्त आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियो को दिखाया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भाजपा के आष्टा के मैना मंडल की ग्राम पंचायत सेवदा के 15 हितग्राहियों को उनके नवीन पीएम आवास योजना के आवासों का फीता काटकर हितग्राहियो को नूतन गृह प्रवेश कराया। जिसमें प्रभारी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल पटेल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री विष्णु परमार हकीमाबाद, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती संगीता बहादुर सिंह,पीसीओ मांगीलाल चौहान,रोजगार सहायक मनीष ठाकुर,सभी 15 हितग्राही उनके परिजन एवं ग्राम के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी हितग्राहियों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान कर फीता काटकर उनका गृह प्रवेश कराया गया। सभी हितग्राहियों आवास का सपना पूरा होने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
Post Views: 20