Take a fresh look at your lifestyle.

प्रथम चरण में सीहोर जनपद में चुनाव 25 जून को , प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान

9
Image

प्रथम चरण में सीहोर जनपद में चुनाव 25 जून को

प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान

 सीहोर जनपद के 1,18,713 पुरूष एवं 1,10,535 महिला तथा 7 अन्य मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

बैलेट पेपर से होंगे पंचायतों के चुनाव

सीहोर, 23 जून 2022

                त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न किए जाएंगे। प्रथम चरण में जनपद सीहोर, द्वितीय चरण में नसरूल्लागंज, इछावर एवं तृतीय चरण में आष्टा, बुधनी में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। प्रथम चरण का चुनाव 25 जून 2022 को आयोजित होगा। पंचायतों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।

      प्रथम चरण में सीहोर जनपद की 154 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन 411 मतदान केन्द्रों के लिए 411 मतदान दल बनाए गए है, जिसमें 2260 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीहोर जनपद में 1,18,713 पुरूष एवं 1,10,535 महिला तथा 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान दलों को 24 जून 2022 को प्रात: 6 बजे से सामग्री वितरित की जाएगी तथा 24 जून को ही मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुँच जाएंगे। मतदान कर्मियों को लाने ले-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!