जिले में “उज्जवल भारत–उज्जवल भविष्य, ऊर्जा 2047 समारोह” 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा
सीहोर, 23 जुलाई 2022
भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में 25 से 30 जुलाई 2022 तक “उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047” समारोह आयोजित किए जाएंगे। सीहोर जिले में यह कार्यक्रम 26 जुलाई 2022 को दोपहर 12 बजे से टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047‘‘ समारोह में भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा सेन्ट्रल पॉवर सेक्टर इंटरप्राईजेज (CPSE’s) के साथ समन्वय कर ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक इत्यादि तैयार की जा रही है, जिसे जिला प्रशासन के माध्यम से समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा।