आष्टा:पिकअप वाहन में लहसुन के नीचे गोवंश,6 मुक्त कराये 1 की मौत ।
लंबे अरसे के बाद कल मध्य रात्रि में अमलाहा चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । ग्रामीण की सूचना पर अमलाहा चौकी प्रभारी कोठरी पहुचे जहा उन्होंने देखा कि एक खेत मे पिकअप वाहन खड़ा है जिसमे लहसुन भरे है जब लहसुन हटाये गए तो पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन खसक गई , उन्होंने देखा कि 5 से 6 केड़े और बैल क्रूरता पूर्वक भरे हुए है अमलाहा चौकी प्रभारी ने बताया की 5 बैलो को मुक्त करवा दिया गया है एक कि मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है चुकी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया था तो गाड़ी मालिक पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है वाहन से 15 बोरी लहसुन,6 पशु और कुछ अन्य सामग्री प्राप्त की गई है ,और प्रकरण दर्ज किया गया है। सुबह होते ही इसकी सूचना गौ रक्षकों को मिली और देखते ही देखते बड़ी तादाद में गौ रक्षक कोठरी में इकट्ठा हो गए।
Leave a Reply