सीहोर : जिले में 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण नसरुल्लागंज के छह टीकाकरण केंद्रों पर हुआ 1963 लोगों का टीकाकरण कलेक्टर ने की टीकाकरण कार्य की समीक्षा
अमित मंकोडी

जिले में 1 दिन में सर्वाधिक टीकाकरण
नसरुल्लागंज के छह टीकाकरण केंद्रों पर हुआ 1963 लोगों का टीकाकरण
कलेक्टर ने की टीकाकरण कार्य की समीक्षा
सीहोर, 06 अप्रैल 2021
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा कोविड-19 की सतत् मॉनिटरिंग के कारण टीकाकरण की गतिविधि में तेजी आई है। आज नसरुल्लागंज के 6 टीकाकरण केंद्रों में 1965 लोगों का टीकाकरण किया गया।
एसडीएम श्री डी.एस तोमर ने बताया की यह अब तक का जिले में किसी अनुभाग का 1 दिन का सबसे ज्यादा टीकाकरण की संख्या है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों से टीका लगवाने की अपील की जाती रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने नसरुल्लागंज में टीकाकरण की समीक्षा की और उन्होंने निर्देश दिए कि निरंतर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। लोगों को यह बताया जाए कि मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का उपाय है।
नसरुल्लागंज अनुभाग की विकास एवं निर्माण कार्यों की संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए श्री अजय गुप्ता ने सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागायुक्त श्री कविंद्र कियावत द्वारा शुरू किए गए जल संचयन अभियान की नियमित समीक्षा करने और जल संचयन के शुरू किए गए कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं। आज तहसील नसरुल्लागंज अंतर्गत मास्क के लिए रोको टोको अभियान में कुल 107 चालान काटे गये। जिसमें कुल 5350 रुपये का जुर्माना लगाया गया । सभी को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया एवं निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया।