सर्व सैन समाज का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न,दिनेश सेन को बनाया सेन समाज का तहसील अध्यक्ष, कार्यक्रम में विधायक मालवीय भी हुए शामिल*
*आष्टा*
बस स्टैंड स्थित नगरपालिका के सामुदायिक भवन में सर्व सेन समाज संगठन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें प्रमुख रुप से सर्व सेन समाज संगठन के प्रदेश गोरेलाल सेन,आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा,कार्यक्रम के आयोजक देवी सिंह छापर वाले सहित इलाके के सर्व सेन समाज के सामाजिक बन्धु बड़ी संख्या में मौजूद रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में सर्व सेन ने सर्वसम्मति से दिनेश सेन को सर्व सेन समाज संगठन का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया एवं उपाध्यक्ष पद पर रवि सेन को नयुक्त किया।
इस दौरान नवनियुक्त सर्व सेन के तहसील अध्यक्ष दिनेश सेन एवं उपाध्यक्ष रवि सेन का आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और अतिथियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि सर्व सेन समाज ने जो भरोसा दिखा कर जिम्मेदारी सोपी है उसके लिए सभी का धन्यवाद करता है और समाज के हितों के लिये सदैव खड़ा हूँ और ईमानदारी से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य सभी के सहयोग से करूंगा।
इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी आभार जताया।
इस दौरान कार्यक्रम में युवा सेन समाज अध्यक्ष पवन सेन,चेतन सेन,अरविंद सेन,रवि सेन,मुकेश सेन, ओम सेन सहित कई सामाजिक बन्धु मौजूद रहे!
Leave a Reply