कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को आज अंतिम अवसर
सीहोर 02 फरवरी 2021
कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों का बुधवार 3 फरवरी को अंतिम अवसर दिया गया है। मॉपअप राउण्ड के अंतर्गत संचालित उक्त टीकाकरण में जो स्वास्थ्य कर्मचारी कव्हर नहीं होंगे उन्हें पुनः अवसर मिल पाना अब मुश्किल होगा। बुधवार को 10 टीकाकरण सत्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इन 10 सत्रों में शामिल है जिला चिकित्सालय में 2 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जावर में 1, आष्टा सिविल अस्पताल तथा सीएचसी इछावर में में 2-2 टीकाकरण सत्र, बुदनी में 1 सत्र, नसरूल्लागंज तथा श्यामपुर में 1-1 टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
Leave a Reply