सीहोर : टी.बी.हारेगा,देश जीतेगा के सघन सर्वे दलों को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया भारत सरकार द्वारा जिले का चयन गोल्डन केटेगरी में किया गया है

टी.बी.हारेगा,देश जीतेगा के सघन सर्वे दलों को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

भारत सरकार द्वारा जिले का चयन गोल्डन केटेगरी में किया गया है

सीहोर 08 फरवरी 2021

            टी.बी.होरगा,देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत जिले का चयन भारत सरकार द्वारा गोल्डन केटेगरी में किया गया है । शनिवार का पीएचसी कोठरी के नव नर्मित भवन लोकार्पण करने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चैधरी द्वारा सघन सर्वे दलों की मोटर सायकलों का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीयराज्य टी.बी.ऑफिसर डॉ.वर्षा रायमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरियाजिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जेडी कोरीविश्व स्वास्थ्य संगठन भोपाल के राज्य प्रतिनिध डॉ.संजय सूर्यवंशीडॉ.निधि सांकलागांधी  कॉलेज से डॉ.टोप्पो,बीएमओ आष्टा डॉ.प्रवीर गुप्ताकोठरी पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीके दोहर सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

        भारत सरकार के मंशा अनुरूप 2025 तक देश को टी.बी.मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम विशेष प्रयास किए जा रहे है जिसके लिए आईसीएमआरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपीडियोमीलॉजी तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग सब नेशनल सर्टिफिकेशन फॉर ट्यूबरक्लूसिस एलीमिनेशन प्रक्रिया के तहत जिला सीहोर को भारत सरकार द्वारा गोल्ड केटेगरी में रखा गया है।

         उक्त योजना अंतर्गत सीहोर जिले में 5 विकासखण्ड सीहोरआष्टाबुदनीइछावरनसरूल्लागंज के 5 गांवों को चिन्हित किया गया है। टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संभावित क्षय रोगियों की खोज कर शासन द्वारा उनके लिए निःशुल्क जांचउपचार एवं प्रत्येक माह पोषण हेतु प्रतिमाह निर्धारित रषि 500 रूपए प्रदाय किए जाते है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!