*स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आष्टा सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*
*शिकायत मिलने पर बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश*
*सीएमएचओ को तत्काल व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश*
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आष्टा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड जनरल वार्ड सहित दवाइयां तथा अस्पताल के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया। डॉ चौधरी ने भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से इलाज के संबंध में जानकारी ली । उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उसके संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया को सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने तथा इलाज के संबंध में मिलने वाली शिकायतों की जांच कर संबंधित चिकित्सकों , कर्मचारियों को नोटिस जारी करने तथा तथा तुरंत व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश। दिए।