बुदनी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज

 बुदनी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज

 

स्वास्थ्य मेले में दी जाएंगी 23 प्रकार की निःशुल्‍क स्वास्थ्य सेवाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे उपस्थित

 

हैल्थ आईडी और आयुष्‍मान कार्ड भी बनाएं जाएंगे

 

सीहोर, 17 अप्रैल 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 अप्रेल को बुधनी के शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि वृहद् स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 23 प्रकार की निशुल्‍क स्वास्थ्य सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा प्रदान की जाएंगी।

स्‍वास्‍थ्य अधिकारी डॉ. डेहरिया ने जानकारी दी कि बुदनी में आयोजित स्वास्थ्‍य मेले में हैल्थ आई-डी-पंजीयन, आयुष्‍मान भारत कार्ड पंजीयन, शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाएं, असंचारी रोग(बीपी, शुगर, कैंसर, परीक्षण), टीबी रोग जांच सेवाएं, गर्भवती महिलाओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, परिवार कल्‍याण परामर्श सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, जनरल मेडिसिन परीक्षण, नाक, कान, गला परीक्षण, डेंटल चेकअप परीक्षण सेवाएं, समस्‍त पैथोलॉजी जांच, चर्म रोग, कुष्‍ठ रोग परीक्षण, मानसिक रोग जांच परीक्षण, शल्‍य चिकित्‍सा जांच, वृद्धजन चिकित्‍सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, आयुर्वेद, होम्‍योपैथी, यूनानी चिकित्‍सा परीक्षण, रक्‍तदान शिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला, दिव्‍यांगजन स्‍वास्‍थ्‍य सेंवाएं तथा ई-संजीवनी टेली कंसल्‍टेशन सेवाएं विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएंगी


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!