जनपद परिसर आष्टा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न।
आज दिनांक 04.03.2022 को जनपद पंचायत प्रांगण आष्टा में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विकास खण्ड अंतगर्त आने वाली ग्राम पंचायतांे व नगरीय क्षेत्र से आए 465 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया था, जिसमे से मेडिकल बोडर् सीहोर द्वारा 367 दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी किये गये है। एडिप योजनांतगर्त एलिम्को संस्था द्वारा कृत्रिम अंग की आवश्यकता वाले 180 दिव्यांगों का चयन भी किया गया है। चयनित दिव्यांगों को आगामी शिविर में कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा। इस शिविर में समस्त चिन्हित व्यक्तियों एवं उनके सहयोगियों को स्वल्पाहार का वितरित किया गया। साथ ही 08 बहुविकलांगों को मल्टी सेन्सरि एजुकेशनल डेवलपमेंट किट का वितरण भी किया गया।
इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद पंचायत प्रशासकीय समिति के प्रधान श्री धारासिंह पटेल, श्री मानंिसह ठाकुर जिला अध्यक्ष किसान मोचार्, सुशील संचेती जिला मीडिया प्रभारी, श्री संजीव सोनी व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सामाजिक न्याय विभाग सीहोर के उपसंचालक श्री श्रवण कुमार पचोरी, श्री सिद्धगोपाल वमार् प्रभारी मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, श्री अशोक कुमार मंगरोलिया खण्ड पंचायत अधिकारी आष्टा, श्री महेश सोलंकी-जनपद एवं सुनीता सोलंकी-नगर पालिका समग्र अधिकारी, जिला विकलांग पुनवार्स केंद्र का स्टाॅफ एवं अन्य अधिकारी/कमर्चारी तथा सचिव/जीआरएस उपस्थित रहें।