Take a fresh look at your lifestyle.

ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्रों की हार्डकॉपी जमा करनी होगी

ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्रों की हार्डकॉपी जमा करनी होगी

16
Image

सीहोर :ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्रों की हार्डकॉपी जमा करनी होगी

14 दिसम्बर, 2021

       त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसम्बर 2021 से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  नाम निर्देशन पत्र एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन भी भरे जा सकतें है, लेकिन अभ्यर्थी को ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित रिटनिंग आफिसर के समक्ष निर्धारित तिथि एवं समय में जमा करनी होगी। प्रक्रिया के तहत जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र mplocalelection.gov.in  साईट पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकतें है।  
   नाम निर्देशन पत्र भरने की कार्यवाही किसी भी साइबर कैफे या लोकसेवा केन्द्र अथवा एमपी ऑनलाइन आदि कियोस्क के माध्यम से की जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 35 रूपए शुल्क व पांच रूपये प्रिन्ट आउट इस प्रकार कुल 40 रूपय देने होंगे। ऑनलाइन भरे गये नाम निर्देशन पत्र की हार्डकॉपी रिटनिंग आफिसर के समक्ष अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र केवल जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए ही भरे जा सकतें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!