सीहोर नगर में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा
कावड़ यात्रा को सुगमतापूर्ण सम्पन्न कराने जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक व्यवस्थाए
सीहोर,16 अगस्त 2023
सीहोर नगर में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इस कावड़ यात्रा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कावड़ यात्रा सीवन नदी तट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कुबरेश्वर धाम पहुंची। कावड़ यात्रा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी द्वारा सीवन नदी तट से लेकर कावड़ यात्रा के समूचे मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। काबड़ यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सीवन नदी तट पर सुरक्षा उपकरणों के साथ मोटर बोट और अन्य आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही स्टेट हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों का मार्ग भी डायवर्ट कर दिया गया था, ताकि यात्रा में व्यवधान न हो। कावड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई के लिए नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, नगर पालिका अमले द्वारा काम को बखूबी निभाते हुए सीवन नदी घाट पर तथा नगर में फैलें कचरे को कुछ ही घंटों में साफ कर दिया।
