December 7, 2023 3:03 am

सीहोर नगर में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

सीहोर नगर में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

कावड़ यात्रा को सुगमतापूर्ण सम्पन्न कराने जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक व्यवस्थाए

सीहोर,16 अगस्त 2023

            सीहोर नगर में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इस कावड़ यात्रा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कावड़ यात्रा सीवन नदी तट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कुबरेश्वर धाम पहुंची। कावड़ यात्रा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी द्वारा सीवन नदी तट से लेकर कावड़ यात्रा के समूचे मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। काबड़ यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सीवन नदी तट पर सुरक्षा उपकरणों के साथ मोटर बोट और अन्य आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही स्टेट हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों का मार्ग भी डायवर्ट कर दिया गया था, ताकि यात्रा में व्यवधान न हो। कावड़ यात्रा के दौरान साफ-सफाई के लिए नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, नगर पालिका अमले द्वारा काम को बखूबी निभाते हुए सीवन नदी घाट पर तथा नगर में फैलें कचरे को कुछ ही घंटों में साफ कर दिया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!