December 7, 2023 2:15 am

सोनू गुणवान के नेतृत्व में 100 गाड़ियों के काफ़िले के साथ हुआ मालवा माटी के संत का भव्य आगमन।

संत श्री गोविंद जाने के मुखारविंद उसे 1 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य होने वाली कथा के प्रथम दिवस पर संत श्री का आष्टा नगर की पावन धरा पर गुरुदेव के आगमन के लिए बाईपास चौपाटी पर हजारों की संख्या में आष्टा नगर के श्रद्धालु उपस्थित हुए उनके आवागमन में 80 से 100 कारों का काफिला उपस्थित रहा काफिला बायपास चौपाटी से प्रारंभ होकर अलीपुर, हॉस्पिटल चौराहा ,बुधवारा रोड, कॉलोनी चौराहा, कन्नौद रोड होते हुए कथा स्थल भोपाल नाका मुगली रोड पर पहुंचा कथा के पहले ही दिन में बैठक व्यवस्था में श्रद्धालुओं संख्या अधिक होने पर टेंट छोटा दिखाई दिया व्यवस्था देखते हुए कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में मामला संभाला कथा में सर्वप्रथम गुरुदेव ने सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू गुणवान के दादाजी स्वर्गीय श्री पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान के जयंती पर उन्हें भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उसके पश्चात आष्टा क्षेत्र के कोरोना काल में जितने भी लोग इस संसार को छोड़कर चले गए उनको भी गुरुदेव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज की कथा के जो भी हम सब लोगों को पुण्य प्राप्त होंगे वह पुण्य जो आत्माएं हमारे बीच से चली गई है उनको मिले और मोक्ष में सर्वोच्च स्थान प्रभु उनको प्रदान करें प्रवचन प्रारंभ होते ही गुरुदेव ने कहा कि मनुष्य वस्तुओं की गारंटी दे सकता है कूलर की फ्रिज की टीवी की दरवाजे की हर प्रकार की गारंटी दे सकता है परंतु मनुष्य की पल भर की भी गारंटी नहीं दे सकता इसलिए हम लोगों को क्रोध झगड़े त्याग कर जीवन में प्रेम और प्रभु की भक्ति में जीवन व्यतीत करना चाहिए, जिन लोगों 10 दिन 10 दिन तक कई बार भूखा रहना पड़ा उन व्यक्तियों के भी श्रेष्ठ कामों की आधार पर इतिहास में नाम लिखा गया है भक्ति करनी है तो मीराबाई जैसी करनी चाहिए जिन्होंने महल हवेली हीरे जवाहरात सुख सुविधाएं त्याग कर गिरधर की भक्ति में पूरा मन लगा दिया और एक दिन उनको साक्षात गोविंद के दर्शन हो गए, इतिहास बनाने के लिए व्यक्ति का अमीर होना जरूरी नहीं है बस उसके कर्म प्रधान होने चाहिए रैदास ने ऐसा इतिहास लिखा कि भारत में हजारों जगह मंदिर है और कई धनवान व्यक्ति ऐसे भी रहे हैं जिनका आज तक कोई नाम लेने वाला भी नहीं है ,इसलिए कर्म ही प्रधान होता है हमेशा हमको ऐसी बैठक पर बैठना चाहिए जहां आपका मान घट न पाए हमेशा चरित्रवान लोगों के पास ज्ञानवान व्यक्तियों के पास बुद्धिमान व्यक्ति के पास अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों के पास बैठना चाहिए जिससे उनके संत रूपी आचरण आपके अंदर भी सत्संग के रूप में प्रवेश कर जाए हमेशा कितना भी जरूरी काम हो लेकिन जब भी मंदिर के अंदर आरती हो रही हो तो आप अपना अमूल्य से अमूल्य समय निकालकर आरती में सम्मिलित होना चाहिए जिनके कर्म दमदार होते हैं उनका हमेशा नाम लिया जाता है माता पिता पृथ्वी के भगवान होते हैं जिनके घर में माता-पिता खुश होते हैं हमेशा अच्छा भोजन करते हैं जिनके पुत्र उनकी सेवा करते हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हैं ऐसे घर हमेशा स्वर्ग कहलाए जाते हैं

हमेशा हमारा पुण्य हमारे साथ चलता है अगर किसी का एक्सीडेंट हो गया हो सांप की पूछ पर पैर रख दिया हो करंट लग गया हो तो उसको किसने बचाया उसके पुण्य रूपी कवच ने उसको बचाया है माता पिता और गुरु के द्वारा मिला हुआ आशीर्वाद रूपी कवच उसको बचाकर ले आया है इसलिए हमेशा अच्छे कार्य करते रहना चाहिए अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो माता-पिता अपने गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनको हमेशा चरण स्पर्श करते रहना चाहिए जो व्यक्ति अपने माता पिता की सेवा नहीं करता है लोगों से गलत व्यवहार करता है घर परिवार पड़ोसियों से लड़ता है ऐसा व्यक्ति द्वंद्वकारी राक्षस के समान होता है

जो व्यक्ति हमेशा पूर्ण करता है गौ माता की सेवा करता है माता पिता की सेवा करता है अच्छे कर्मों में मन लगाता है अच्छी शिक्षा लेता है अच्छी शिक्षा देता है ऐसे भक्तों को गोकर्ण कहा जाता है 3 गुण हमेशा जीवन में व्यक्ति को आगे बढ़ाते हैं मुस्कुराता हुआ स्वभाव मृदुल भाषा और आपकी जो नजरें हैं वह हमेशा व्यक्ति के चरण में रहती है जो चरण को देखकर रहती है यह गुण बातें ही प्रेम पूर्वक व्यक्ति से जोड़ती है और हमेशा उसको भागवत गीता का ज्ञान प्राप्त करवाती है और उसको सत्यता और लोगों के बीच में उपलब्धि प्राप्त करवाती है इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे समिति अध्यक्ष सोनू गुणवान ने व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया कथा के संरक्षक डॉ मनोज ना गाने कथा में उपस्थित श्रोताओं सबका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर समाज सेवी अनोखीलाल खंडेलवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई जी बंटी मेवाड़ा चेतन सिंह ठाकुर राजा मेवाड़ा, मीडिया प्रभारी जुगल पटेल ,चंद्र सिंह ठेकेदार, चेतन वर्मा, शोभाल सिंह मोगली, गजराज सिंह पटेल ,कृपाल सिंह पटाडा, नरेंद्र सिंह भाटी ,दशरथ सिंह ठाकुर ,नानूराम मेवाड़ा ,देव सिंह मेवाडा, चंद्र सिंह पत्नी विजय खंडेलवाल, बने सिंह सरपंच ,कृपाल सिंह सेठ ,बाबूलाल सरपंच ,कमल वर्मा ,शिवनारायण माली खेड़ी ,जीवन सिंह मालवीय, सुरेश परमार ,प्रद्युमन मंडलोई राठौड़ देव सिंह मेवाडा गजराज सिंह सचिव आदि गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!