दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में हुआ भव्य अलंकरण/ शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में भव्य अलंकरण/ शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अगली कड़ी में मृदुल बड़जात्या कक्षा-11 हेड बॉय, कनिष्का रणकौशल कक्षा-11 हेड गर्ल, यशवंत परमार कक्षा-11 स्पोर्ट्स कैप्टन, पूर्वी ट्रेलर कक्षा-10 स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, नमन शिवनानी कक्षा-10 कल्चरल सैक्रेटरी, कोपल ताम्रकार कक्षा-11 लिटेट्री सैक्रेटरी, हार्दिक भोजवानी कक्षा-11 कैप्टन ब्रह्मपुत्र हाउस, हर्ष वर्धन सिंह ठाकुर कक्षा-10 वाइस कैप्टन ब्रह्मपुत्र हाउस, तनिष्क जायसवाल कक्षा-9 सिनियर प्रिफेक्ट ब्रह्मपुत्र हाउस, अर्नव सुराना कक्षा-8 जूनियर प्रिफेक्ट ब्रह्मपुत्र हाउस , दिशा भोजवानी कक्षा-11 कैप्टन कावेरी हाउस हाउस, आरव देशलेहरा कक्षा-10 वाइस कैप्टन कावेरी हाउस, अभय वर्मा कक्षा-9 सीनियर प्रिफेक्ट कावेरी हाउस, कुशाग्र रणकौशल कक्षा-8 जूनियर प्रिफेक्ट कावेरी हाउस, रौनक सिंह ठाकुर कक्षा-11 कैप्टन नर्मदा हाउस, मानसी वर्मा कक्षा-10 वाइस कैप्टन नर्मदा हाउस, विजय चौधरी कक्षा-9 सिनियर प्रिकेक्ट नर्मदा, अथर्व जैन कक्षा-8 जूनियर प्रिकेक्ट नर्मदा हाउस, शौर्य जैन कक्षा-11 कैप्टन यमुना हाउस, आहसाना सिद्धकी कक्षा-10 वाइस कैप्टन यमुना , अकांश मूंदड़ा कक्षा-9 सीनियर प्रिफेक्ट, सानवी सुराना कक्षा-8 जूनियर प्रिफेक्ट यमुना हाउस के छात्र छात्राओं को बनाया गया तथा जिम्मेदारियां भी सौंपी गई तथा सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को संचालकगण सैयद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव , श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या महोदया सुनैना शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस मौके पर नवनिर्वाचित छात्र परिषद के विद्यार्थीयों के माता – पिता को भी आमंत्रित किया गया तथा उनके सम्मान में गमलों के साथ पौधे भी भेंट किए गए।