जसोदा की माला से प्रकट हुआ गोपाला पं . मोहितरामजी
स्वयंभू मनु और शतरूपा ने हजारों वर्ष भगवत नाम का स्मरण कर द्वादश अक्षर मंत्र का जाप किया तो अखिल ब्रह्मांड नायक अखिल कोटी सूर्यवंशी सूरज भगवान ने प्रकट होकर वरदान दिया था कि मैं तुम्हारे यहां जब तुम द्वापर में ग्वाल बाल बनकर जन्म लोगे तो में नंदलाल बनकर तुम्हारे यहां आऊंगा और भगवान श्री कृष्ण अपनी वाणी को सत्य करने के लिए आज नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया के जयघोष के साथ भादो का महीना अष्टमी की तिथि रोहिणी नक्षत्र दिन बुधवार रात्रि के ठीक 12:00 बजे भगवान प्रकट हो गए संपूर्ण ब्रह्मांड में आनन्द छा गया देवता पुष्पों की वर्षा कर रहे
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की यह अमृतवाणी का संचार व्यास पीठ से ग्राम बुरूट में चल नहीं रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के दौरान आज चतुर्थ दिवस कथा व्यास परम गोभक्त संत श्री पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किए आगे कथा में वर्णन करते हुए कहा भगवान गोपाल गोपालन के लिए संसार में पधारे तुलसी पौधा नहीं पीपल वृक्ष नहीं और गाय को ढोर ना समझना तुलसी पीपल गौमाता साक्षात श्री कृष्ण के ही अन्स है जिन्होंने इन तीनों की सेवा कर ली वह भगवान श्रीकृष्ण का भक्तराज उधो की तरह प्रेमी हो जाता है इसलिए हर सनातनी को गौ माता तुलसी माता और वृक्षों की रक्षा करना चाहिए यही संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी सनातनी मिलकर गो ब्राह्मण गाय गंगा गीता वृक्षों की रक्षा करेंगे जिससे हमारे मानव जीवन का सहन में कल्याण हो सके क्योंकि भगवान का अवतार भी विप्र धेनु सुर संत हित होता है
स्वयं रामकृष्ण भी ब्राह्मण की पृथ्वी की संत की रक्षा करने के लिए प्रकट हुए हम सब श्रीकृष्ण के अनुयाई हैं भगवान श्री राम के चरित्रों पर चलना हमारा सौभाग्य है आओ हम सब मिलकर पुनः नव भारत का निर्माण करें पूना भारत माता गौमाता को उसकी पदवी तक पहुंचाएं भारत को विश्व गुरु बनाएं आज पंचम दिवस की कथा में बड़े ही प्रेम से श्री गोवर्धन नाथ का पूजन किया जाएगा छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा आयोजन समिति ग्राम बुरूट ने संपूर्ण क्षेत्र वासियों से कथा में शामिल होने का आग्रह किया निवेदक राठौर परिवार ग्राम बुरूट कन्नौद
Leave a Reply