
आष्टा नगरवासियों के लिए खुशखबरी पाँच वर्षों से चल रहा श्री नाथ मंदिर में विवाद का हुवा अंत।
आष्टा नगर आस्थावान नागरिकों के नाम से जानी जाती है किन्तु विगत 5 वर्षों से श्री नाथ मंदिर में एक विवाद के चलते मामला अनुविभागीय अधिकारी तक पहुँचने से मन्दिर के सारे क्रियाकलाप शासन की देखरेख में चल रहे थे जिसको श्री नाथ मंदिर हवेली में पधारे वल्लभ कुमार दिव्येश बाबा ने दोनो पक्षो के बीच सुलह कराकर विवाद को समाप्त कर श्री रामेश्वर जी सोनी को हवेली का संचालक नियुक्त कर दिया है और हवेली को प्रशाशनिक व्यवस्था से अब मुक्त करवाया ताकि मन्दिर का संचालन व्यवस्थित ढंग से पुनः शुरू किया जा सके इसके लिए स्थानीय धर्मावलम्बियों ने आस्थावान नागरिकों ने वल्लभाधीश बाबा का आभार व्यक्त करते हुवे उनकी की जय जय कार की ।नगर में जैसे ही इस बारे में लोगो को जानकारी मिली सभी ने हर्ष व्यक्त किया